ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के उप कारागार में बंद चोरी के आरोप का विचाराधीन कैदी सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से भाग खड़ा हुआ। अब से कुछ देर पहले पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले में 26 जनवरी 2025 को अदालत के आदेश पर चोरी के आरोपी उधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के चैतीगांव निवासी रोहित को चोरी के आरोप में उपकारागार हल्द्वानी में लाया गया था।
रात रोहित का स्वास्थ्य अचानक खराब हुआ तो उपकारागार के प्रभारी चिकित्साधिकारी के परामर्श के बाद राज एक बजकर 19 मिनट पर उसे जेल पुलिस की सुरक्षा में डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया। यहां उसके जांच प्रकिया चल ही रही थी कि सुबह आठ बजे के आसपास वह अचानक भाग गया।

उस पर भारतीय न्यय संहिता की 305ए.331(4),317(2) के तहत मामला दर्ज था और अदालत में उसकी सुनवाई जारी थी। बताया गया है कि रोहित के माथे पर दायीं ओर चोट निशान है। उसके दायें हाथ पर ममता गुदा है।

पुलिस ने अस्पताल से फरार कैदी के बारे में एफआईआर दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page