ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय में मंडी समिति के पास मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक सिडकुल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मूल रूप से ओडिशा का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, गागड़ा पल्ली छतरपुर जिला गंजम ओडिशा निवासी 45 वर्षीय प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव 16 वर्षों से सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। आवास विकास में अपने साथियों के साथ किराये के मकान में रहते थे। वह अपने साथियों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। करीब आठ ओवर बैटिंग करने के बाद प्यास लगने पर उन्होंने पानी पिया था।

इसके बाद उनके सीने में अचानक दर्द उठने लगा और वह बेहोश हो गए। कंपनी के साथी उनको तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली ने बताया कि चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि प्रभाकर को मृत घोषित करने के बाद उनके साथी शव का पोस्टमार्टम कराए बिना शव को एंबुलेस में रखकर ओडिशा ले जाने लगे थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उनको वापस बुलाया गया था।

Ad Ad

You cannot copy content of this page