हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर गुरमीत सिंह ज्ञानी जी, गुरुद्वारा श्री सचखंड दरबार साहिब से पधारे, जिन्होंने विद्यालय में आकर विशेष अरदास की।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में बच्चों द्वारा ‘गुरु नानक देव जी के जीवन’ पर आधारित प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने गुरु साहिब के शिक्षाओं और उनके योगदान को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इसके बाद गुरमीत सिंह ज्ञानी जी ने गुरु नानक जी के उपदेशों और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
गुरु नानक देव जी के योगदान पर चर्चा करते हुए गुरमीत सिंह जी ने बताया कि उनका संदेश सत्य, अहिंसा, और ईश्वर की उपासना का है, जो आज भी समाज में प्रासंगिक है। इसके बाद उन्होंने सभी के लिए विशेष अरदास की, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने भी श्रद्धा भाव से भाग लिया।