ख़बर शेयर करें -

इस्तांबुल।  तुर्की के एजियन तट पर नाव डूबने से कम से कम 21 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई। देश के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक ने ये जानकारी दी। यह घटना उत्तर-पश्चिमी प्रांत कनाक्कले में एसेबाट जिले के तट पर हुई जब नाव पलट गई और डूब गई। कनाक्कले के गवर्नर इल्हामी अकटास का हवाला देते हुए टीआरटी ने कहा कि घटनास्थल पर दो हेलीकॉप्टरों और दस तटरक्षक बचाव नौकाओं को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है। चार लोगों को बचा लिया गया है।

इस बीच, घटनास्थल के पास काबाटेपे बंदरगाह पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं। इल्हामी अकटास ने कहा, नाव पर सवार लोगों की सही संख्या, और वो कहां जा रहे थे, इसके बारे में पक्की जानकारी नहीं है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page