ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पांच साल पहले वर्ष 2019 में काशीपुर में युवक की हत्या करने के आरोपी को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश चंद्र आर्य की अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उसे आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं पचास हजार रुपये अर्थदंड भी किया है।

जिला सहायक अभियोजन अधिकारी लक्ष्मी नारायण पटवा ने बताया कि दो जुलाई 2019 को मोहल्ला अल्ली खां काशीपुर निवासी नवाब खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका ममेरा भाई शाहनवाज उर्फ मोना का शव गंगे बाबा रोड स्थित शराब की भट्टी के पास खाली प्लॉट में पड़ा मिला है। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मोहल्ला अल्ली खां निवासी सलमान उर्फ पायदान को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मृतक की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। दो जुलाई को साजिश के तहत उसने शाहनवाज को शराब पिलाई और उसके बाद ईंट से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी। मुकदमा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चला। एडीजीसी लक्ष्मी नारायण पटवा ने अदालत के सामने आठ गवाह पेश किए। शनिवार को सभी गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर सलमान को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड किया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page