हल्द्वानी। उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में नैनीताल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी भरा पत्र भेजकर सौरभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ओलिविया कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सघन जांच शुरू की। कोतवाली हल्द्वानी में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार (19) निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले मोहाली के रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। नौकरी के दौरान वह नशे के कारोबार में शामिल हो गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर होटल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने शॉर्टकट तरीके अपनाते हुए यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल ने कहा कि पुलिस ने सूझबूझ और कुशल रणनीति से इस मामले को सुलझाया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल किया। गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
गिरफ्तार अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पोस्ट ऑफिस डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश (उम्र 19 वर्ष), आरोपी की सुरागरसी-पतारसी के दौरान आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को तस्दीक के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी इससे पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी ।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा चौकी प्रभारी मण्डी,
उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, चौकी प्रभारी टीपीनगर, उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी।
हेड कांस्टेबल इसरार नवी सर्विलांस सैल, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी, चन्दन नेगी – एसओजी, अरविन्द बिष्ट, एसओजी। ललित मेहरा कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।