ख़बर शेयर करें -

रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीव और मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज का है, जहां दीपावली की छुट्टी के दिन रविवार को वन्य जीव वासस्थल सुधार कार्य करते समय झाड़ियों में छिपे बाघ द्वारा एक श्रमिक पर हमला कर दिया। कार्य के दौरान मौके पर तैनात बंदूकधारी कार्मिकों द्वारा बाघ को भगाने के लिए 2-से 3 राउंड हवाई फायर किये गए जब तक वहां पर तैनात लोग बाघ से श्रमिक को छुड़ाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
मृतक श्रमिक की पहचान शिवा गुरुम पुत्र तीरथ गुरुम उम्र-22 वर्ष ग्राम- धपवा पो0- मन्नापुरम पिल्ला बाके नेपाल के रूप में हुई विभाग के अधिकारियों के अनुसार
मृतक को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है घटना के बाद वन विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page