ख़बर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी के कौड़ियाला के पास श्रद्धालुओं की बस पलट गई। सुबह सुबह बस पलटने से चीख़-पुकार मच गई। एसडीआरएफ उत्तराखंड की टीम ने मौके पर पहुंच कर त्वरित प्राथमिक उपचार किया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज 28 मई 2024 को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रद्धालुओं से भरी बस बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से रोड पर ही पलट गयी है।
सूचना पर उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। यह बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई थी जिसमें तेलंगाना निवासी 28 लोग सवार थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घटना में घायल हुए लोगों प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भिजवाया गया।
एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, अमित नौटियाल, विक्रम सिंह , पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी,नंदकिशोर शामिल थे।

You cannot copy content of this page