ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र स्थित गोरापड़ाव में क्षेत्र के ही रहने वाले 35 वर्षीय सर्राफ कमलेश सोनी की सड़क हादसे में सोमवार देर रात मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक की शिनाख्त की। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को फोन करके अनहोनी की जानकारी दी।आज मंगलवार के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात हल्द्वानी से गोरापड़ाव को आ रहे बाइक सवार कमलेश सोनी पुत्र जादव लाल साह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में कमलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा टीम के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त शिनाख्त की। परिजनों की जानकारी हासिल होने के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा ने बताया कि कमलेश ने कुछ समय पहले ही गोरापड़ाव में सर्राफ की दुकान शुरू की थी।

You cannot copy content of this page