ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे और प्रशासन ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सटी भूमि बनभूलपुरा में शुक्रवार को डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरु कर दिया है। इसके लिए रेलवे समेत प्रशासन की छह टीमों का गठन किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि सर्वे के लिए राजस्व, नगर निगम, खाद्य आपूर्ति, बिजली, जल संस्थान व बाल विकास के कर्मचारियों को मिला कर छह टीमों का गठन किया गया है। हर टीम संग एक रेलवे कर्मी रहेगा। जो सर्वे का काम पूरा करेंगे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में इस स्टेशन से सटी भूमि पर बसे लोगों के पुनर्वास को लेकर राज्य सरकार और रेलवे को निर्देश दिए। इसी क्रम में रेलवे अधिकारियों ने भूमि का सीमांकन व डिजिटल सर्वे पूरा कर लिया है।

आज शुक्रवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे में घर के कागज, बिजली पानी के बिल, घर में रहने वाले सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी जुटाई जाएगी, ताकि पुनर्वास करने में आसानी हो।

मामले में इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि डिजिटल सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, शुक्रवार से डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। बता दें कि रेलवे न 4365 लोगों को नोटिस भेजे थे।

You cannot copy content of this page