- हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में मेजर ध्यानचंद की 119 वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। प्ले ग्रुप से कक्षा दो तक के छात्रों ने खेल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। छात्रों ने तरह तरह की रेस जैसे की रिले रेस , मेंढक रेस, बैलून रेस , लेमन और स्पून रेस और मास ड्रिल आदि कार्यक्रमों में भाग लिया । छात्रों के कुशल प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाईयाँ दी ।