ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने नैनीताल जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि काठगोदाम के गुलाब घाटी और रानीबाग के भीमताल डायवर्जन तक यथासंभव सड़क चौड़ीकरण करना नितांत आवश्यक है। इसे अत्यंत प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना अति आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किया जाना चाहिए कि काठगोदाम से रानीबाग तक सबसे पहले चरण में चौड़ीकरण कराया जाए। इस कार्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि नैनीताल और नैनीताल के समीपवर्ती पर्यटन स्थल उत्तर भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में एक है यहां पर हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं और जाम का कड़वा अनुभव साथ ले जाते हैं। जहां हम एक और पर्यटन और तीर्थन को प्रदेश का प्रमुख आयस्रोत मानते हैं ऐसे में नैनीताल, भीमताल,नौकुचिया ताल के साथ-साथ कैंची धाम आने जाने के लिए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए तभी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।इस जाम से हमारे स्थानीय बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत से आने जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है पिछले वर्ष भी हमने बागेश्वर ,अल्मोड़ा, रानीखेत वालों की परेशानी से प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन आज तक जाम से निजात पाने के लिए ठोस पहल नहीं की गयी।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने जिला प्रशासन से कहा है कि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण समय से नहीं कराया तो हमें पूरे कुमाऊ मंडल में व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी जिला नैनीताल प्रशासन की होगी। हमें काठगोदाम से भीमताल डाइवर्जन तक तथा भवाली से कैंची धाम तक लगने वाले जाम से निजात चाहिए।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page