ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस और एसओजी ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी द्वारा मय टीम एक अभियुक्त को 07 पेटी अंग्रेजी शराब कार नंबर यूके 0 एजे -7222 हुडई वर्ना के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन जोत पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुरा भोटिया पड़ाव रेमण्ड शोरूम के पीछे थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल का रहने वाला है। उसकी उम्र 27 वर्ष है। इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी), हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी, कांस्टेबल चन्दन नेगी एसओजी,कांस्टेबल अमर सिंह एसओजी शामिल थे।

You cannot copy content of this page